epravesh.mponline.gov portal Registration
e pravesh.mponline.gov.in List | MP e Pravesh Admission List | Madhya Pradesh UG Admission Counseling List | Madhya Pradesh e Pravesh Seat allotment List 2022 PDF | Naukri.
12 पास छात्रों को आगे की पढाई के लिए कॉलेज की प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज दिनांक 5 अगस्त से स्टार्ट कर दिया गया है आवेदक जो कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं नीचे बताई गयी प्रक्रिया के अनुसार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (MP College Online Registration 220-21) कर सकते हैं आवेदन करते समय यदि आपको कोई सस्य आती है तो नीचे कमेंट के मध्य से भी जानकारी ले सकते हैं । यदि आप आवेदन करने जा रहे हैं तो नीचे दी गयी पोस्ट को आवेदन करने से पहले एक बार जरूर पढ़ें :-
उच्च शिक्षा विभाग सरकार। मध्य प्रदेश ने अंडर ग्रेजुएट (UG) कोर्स (BA., B.Sc, B.Com & LLB) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) कोर्स (MA, M.Sc, M. कॉम और अन्य)। सभी उम्मीदवार जिन्होंने सत्र 2022-23 के लिए यूजी / पीजी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट epravesh.mponline.gov.in पर शीट अलोटमेंट सूची देख सकते हैं।

Epravesh आवश्यक निर्देश
- आवेदकों को सर्वप्रथम प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिये ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य है।
- पंजीयन फार्म भरने से पूर्व आवेदक स्वयं की निम्न जानकारी जैसे: मार्कशीट पर अंकित रोल नंबर, परीक्षा उत्तीर्ण वर्ष, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, फोटो एवं हस्ताक्षर (स्कैन किये हुए) तथा सभी अन्य आवश्यक जानकारी एवं मेरिट में लाभ लेने हेतु संबंधित दस्तावेज एवं अधिभार प्रमाण पत्र एकत्र कर लें|
फॉर्म भरने के लिए आप इस लिंक का प्रयोग करें https://epravesh.mponline.gov.in इसके बाद टैब पर क्लिक करके रजिस्ट्रशन प्रोसेस को आगे बढ़ाएं|

इस पूरी प्रक्रिया को आठ भागों में बनता गया है जिसे आपको स्टेप बाय स्टेप पूरा करना है । आठ स्टेप्स कौन-कौन से होने आप नीचे इमेज में देख सकते हैं

यदि आप 12 वीं की परीक्षा एमपी बोर्ड से उत्तीर्ण हैं तो Yes करें और नहीं हैं तो No पर मार्क करें |और १२ वीं की मार्कशीट के आधार पर मांगी गयी जानकारी दर्ज करें |

Step 1: Basic Details आपके द्वारा पहले स्टेप्स में Yes मार्क करने पर आपकी कुछ डिटेल्स स्वतः ही आ जाएगी और No मार्क करने पर आपको मांगी गयी जानकारी भरनी पड़ेगी । अब लास्ट में अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP के माध्यम से वेरीफाई करें ।

STEP 1A:सफलतापूर्वक मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के पश्चात आपको पासवर्ड बनाने के लिए कहा जायेगा अतः दिए गए निर्देशानुसार अपना पासवर्ड बनायें एवं उसे कहीं सुरक्षित लिखकर रख लें क्योंकि आगे आपको प्रक्रिया पूरी करने के लिए उसकी जरुरत होगी ।

STEP 2: Contact Details- आप अब अपना या छात्र का वर्तमान एवं स्थायी पता दिए हुए टेक्स्ट बॉक्स में इंटर करें और Save & Next बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ें ।

STEP 3: Reservation & Weightage– इस पार्ट में आपको अपनी जाती और आय सम्बंधित जानकारी भरनी होगी |
STEP 4: Qualifications– 12 परीक्षा के अनुसार अपनी जानकारी भरें यदि आप 12 वीं परीक्षा में पूरक हैं तब भी आप फॉर्म भर सकते हैं लेकिन आपको अंतिम चरण में सीट खली रहने पर ही कॉलेज अलॉट किया जायेगा |
STEP 5: Upload Photo & Sign– अब स्कैन किये गए छात्र की फोटो एवं हस्ताक्षर को नियमनुसार अपलोड करें ।
STEP 6: Misconduct Details– किसी भी प्रकार अपराध में आपके ऊपर यदि कोई पुलिस केस हुआ है तो उसकी जानकारी भरें अन्यथ NO विकल्प पर मार्क करें ।
STEP 7 : Print Preview– आपके द्वारा अभी तक भरी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक मिलान करके सही होने पर आगे की प्रक्रिया करें कुछ गलत होने की स्थिति में उसे सुधार करें क्यंकि पेमेंट होने के पश्चात आप सुधार नहीं कर पायेंगें |
STEP 8: Proceed & Lock Registration लिंक में क्लिक करें और भुगतान करें तथा प्राथमिकता के आधार पर कॉलेज एवं कोर्स कोड के आधार पर कॉलेज का चयन करें । कॉलेज कोड एवं कोस कोड की जानकारी आप यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं|